Board of directors

हम आपके सपनो को साकार करते हैं

प्रिय बंधु , 

 अत्यंत हर्ष का विषय है मुझे आज आप सभी से कुछ कहने का अवसर प्राप्त हुआ है |

    मैं अपने उन सभी मित्रों का धन्यवाद करना चाहता हूँ जिन्होंने आशीष बिल्डर्स द्वारा बनायी गयी अनेको आवासीय सोसाइटियों में घर लेकर हमारा मनोबल बढ़ाया है | हमारा हमेशा  से ये ही उद्देश्य रहा है कि हम आपको आपके घर में वो सभी सुविधाएँ दें जो आप हमसे या अपने घर से उम्मीद करते हैं | हमने ये भी कोशिश की है कि आपको आवासीय सोसाइटी में भी सभी मूलभूत सुविधाएँ दे सकें जो सोसाइटी को उत्तम वातावरण देने में सहायक हों |

   आज से लगभग २० साल पहले हमने एक एक छोटा सा पौधा लगाया था जो आज एक विशाल वृक्ष बन चुका है जिसमें आज लगभग 1000 परिवार अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं | हमने उस समय शायद ऐसा सोचा भी नहीं था कि हम इतना अच्छा भी कर सकेंगे लेकिन ये सब  आपके प्यार और आशीर्वाद का नतीजा है कि आज हम अपने उत्तम प्रदेश उत्तराखंड में एक अच्छा नाम बन चुके हैं |

   मैं आप सभी को हृदय से धन्यवाद देता हूँ और विश्वास दिलाता हूँ कि आशीष बिल्डर्स कभी भी आपको गुणवत्ता में कोई शिकायत का अवसर नहीं देगा | ये मेरा आपको दिया मेरा वचन भी है |

आपका अपना

आशीष कुमार गुप्ता

user

about us

Ashish Builders & Developers brings into the city of Kashipur, Uttarakhand a new rhythm of life.

Newsletter

© Copyright Designed and Developed By RAYs and TARANG Technologies LLP.